‘THE 50’ के पहले टास्क में एलिमिनेशन, बने 10 कैप्टन

टीवी पर आने से पहले ही शो में दिखा ट्विस्ट और तगड़ी टक्कर

0 663

नई दिल्ली : टीवी और ओटीटी दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में बना रियलिटी शो ‘द 50’ आधिकारिक तौर पर रविवार, 1 फरवरी से जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने जा रहा है। हालांकि, शो के प्रसारण से पहले ही इसकी शूटिंग 26 जनवरी से शुरू हो चुकी है और शुरुआती एपिसोड्स को लेकर कई अहम अपडेट सामने आ गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, शो में शामिल कंटेस्टेंट्स ने शूटिंग के पहले ही दिन अपना पहला टास्क पूरा कर लिया है। खास बात यह है कि इस टास्क के बाद शो को अपना पहला एलिमिनेशन भी मिल चुका है। यानी दर्शकों के टीवी स्क्रीन पर शो आने से पहले ही एक कंटेस्टेंट शो से बाहर हो चुका है, जिसने शो को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

पहले टास्क में दिखा कड़ा मुक़ाबला

सूत्रों के मुताबिक, पहला टास्क बेहद चुनौतीपूर्ण था, जिसमें कंटेस्टेंट्स को अपनी फिजिकल स्ट्रेंथ, स्ट्रैटेजी और टीमवर्क का प्रदर्शन करना पड़ा। इसी टास्क के आधार पर शो के मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को जज किया और कमजोर प्रदर्शन करने वाले एक सदस्य को एलिमिनेट कर दिया गया।

शो में बनाए गए 10 कैप्टन

शो की शुरुआत में ही मेकर्स ने गेम को दिलचस्प बनाने के लिए 10 कैप्टन भी चुन लिए हैं। इन कैप्टन्स को लीडरशिप की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो आगे चलकर शो की रणनीति और गेमप्ले में अहम भूमिका निभाएंगे।

पांच ग्रुप्स में बंटे कंटेस्टेंट्स

शो के फॉर्मेट के तहत सभी कंटेस्टेंट्स को पांच अलग-अलग ग्रुप्स में बांटा गया है। हर ग्रुप का नेतृत्व एक या दो कैप्टन करेंगे। आने वाले एपिसोड्स में इन ग्रुप्स के बीच टास्क, टकराव और स्ट्रैटेजिक मूव्स देखने को मिलेंगे, जिससे शो और भी रोमांचक होने वाला है।

लॉन्च से पहले ही बढ़ा बज

हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट और कैप्टन्स के नामों का आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन शो के सेट से जुड़ी खबरों ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज क्रिएट कर दिया है। दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर ‘द 50’ में कौन सबसे मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरेगा।

क्या होगा खास ‘द 50’ में

‘द 50’ को एक हाई-वोल्टेज रियलिटी शो बताया जा रहा है, जहां रणनीति, ताकत और माइंड गेम का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। शो में लगातार एलिमिनेशन, ग्रुप टास्क और कैप्टन्स के फैसले गेम का रुख बदल सकते हैं।

 

अब देखना दिलचस्प होगा कि 1 फरवरी से शुरू होने वाला यह शो दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है और कौन कंटेस्टेंट इस जंग में सबसे आगे निकलता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.