Bulandshahr News : झोलाछाप डॉक्टर हत्याकांड का साजिशकर्ता सुफ़ियान गिरफ्तार।
पुलिस ने सुफियान के साथ हथियारों का सप्लायर कामरान भी किया गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से तीन पम्प गन और कारतूसों का ज़खीरा बरामद।
आरोपियों से 30 बोर, 32 बोर समेत अलग अलग हथियारों के कारतूस और कार बरामद।
शादाब हत्याकांड के साजिशकर्ताओं में से एक है सुफ़ियान।
गिरफ्तार हुए तस्कर कामरान ने घटना ने के लिए उपलब्ध कराए थे हथियार।

कई राज्यों में हथियार तस्करी का धंधा करता है सुफ़ियान के साथ पकड़ा गया कामरान।
गुलावठी में दिन दहाड़े हुई थी झोलाछाप डॉक्टर शादाब की सनसनीखेज हत्या।
हत्याकांड मामले में पुलिस तीन शूटर्स को पहले ही भेज चुकी है जेल।
बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस ने साजिशकर्ता सुफ़ियान और तस्कर कामरान को भी किया गिरफ्तार।
रिर्पोट – राजकुमारसिंह