Supertech Twin Towers : Supertech के Twin Towers का टेस्ट ब्लास्ट आज, कई रूट्स पर ट्रैफिक रहेगा बंद , लोगो को घर में बंद रहने की अपील

0 244

नई दिल्ली : नोएडा में सुपरटेक बिल्डर के बनाए 32 मंज़िला ट्विन टावर को गिराने के लिए कल रविवार को ड्राई रन पूरा कर लिया गया है । इस बीच नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक के लेकर एडवाइजी जारी की । दरअसल, भारत के अन्दर पहली बार इतनी ऊंची इमारत को ध्वस्त किया जाएगा । इसके लिए दोपहर करीब ढाई बजे ड्राई रन  होगा । जिसके मद्देनजर बिल्डिंग के आसपास की सड़कों को कुछ समय के लिए बंद करने का निर्णय लिया है ।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक इस दौरान एटीएस तिराहा से गेझा फल/सब्जी मण्डी तिराहा तक मार्ग को बंद कर दिया जाएगा । इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर एल्डिको चौक से सेक्टर 108 की ओर मार्ग, श्रमिक कुंज चौक सेक्टर 93 से सेक्टर 92 चौक तक मार्ग और फरीदाबाद फ्लाई ओवर पर दोनो ओर से सड़कों को close किया जा सकता है । इस दौरान किसी तरह की यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है ।

इन रास्तों रूट डायवर्जन किया जाएगा

1- एनएसईजेड की ओर से एल्डिको चौक से सेक्टर 108 की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अण्डरपास की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य की ओर जाएगा ।
2- एनएसईजेड, सेक्टर 83 की ओर से आकर सेक्टर 92 चौक से श्रमिक कुंज की ओर से होने वाला यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अण्डरपास की ओर डायवर्ट कर जाएगा ।
3- श्रमिक कुंज सेक्टर 93 चौक से सेक्टर 82 की ओर जाने वाला यातायात श्रमिक कुंज सेक्टर 93 चौक से गेझा तिराहा की ओर अथवा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट करा जाएगा । 4-हाजीपुर, सेक्टर 105, 108 से एल्डिको चौक होकर सेक्टर 83, एनएसईजेड फेस-2 की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर 105 व सेक्टर 108 चौक से गेझा तिराहा की ओर अथवा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट होंगे
5- सेक्टर 82, श्रमिक कुंज से फरीदाबाद फ्लाई ओवर का प्रयोग कर सेक्टर 132 की ओर जाने वाला यातायात श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 108 की ओर डायवर्ट होगें
6- सेक्टर 132 की ओर से आकर फरीदाबाद फ्लाई ओवर का प्रयोग कर सेक्टर 82 की ओर जाने वाला फ्लाई ओवर से पूर्व सेक्टर 128 की ओर डायवर्ट किया जाएगा

वहीं आसपास की सोसाइटी एटीएस और एमरल्ड कोर्ट में रहने वाले लोगों से कहा है कि विस्फोट से 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद तक सोसाइटी में बाहर न निकले और खिड़कियों के पास भी ना खड़े हो , इस इमारत की ऊंचाई करीब 103 मीटर है भारत में इतनी ऊंची इमारत पहली बार गिराई जाएगी,ये काम दक्षिण अफ्रीका की कंपनी जेट डेमोलिशन की मदद से किया जाएगा ।

ये भी पढ़े – Rahul Gandhi : राहुल गाधीं ने कहा सत्ता में मेरी दिलचस्पी नहीं , सत्ता में रहना मेरी मजबूरीॉ

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.