दिल्ली में नेवी और सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान शुरू

0 121

नई दिल्ली: राजधानी के दो प्रमुख स्कूलों को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि द्वारका और चाणक्यपुरी में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें चाणक्यपुरी स्थित एक नेवी स्कूल और द्वारका स्थित एक सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

मेल के जरिए मिली धमकी
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 7:30 के करीब मेल के जरिए धमकी दी गई थी। दिल्ली पुलिस को 8:30 बजे इसकी जानकारी पीसीआर कॉल के माध्यम से दी गई। फिलहाल इस वक्त मौके पर दिल्ली पुलिस की बम स्क्वायड, डॉग स्क्वाड, साइबर एक्सपर्ट की टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम मौजूद हैं। फिलहाल अभी किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है।

सूचना के बाद तलाशी शुरू
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 14 जुलाई की सुबह द्वारका उत्तर पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूल में बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला। तुरंत इलाके की तलाशी ली गई। स्थानीय पुलिस, पीसीआर, खोजी कुत्ते और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंच गए और उचित जांच की गई। साइबर पुलिस विशेषज्ञ ईमेल के स्रोत का पता लगा रहे हैं। स्कूल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
बता दें कि इस साल की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर के दो स्कूलों और सेंट स्टीफंस कॉलेज को ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिली थीं। नोएडा के शिव नादर स्कूल और दिल्ली के एल्कॉन स्कूल को बम की धमकियां मिली थी, जिसके बाद प्रशासन ने छात्रों को घर भेज दिया। हालांकि, दिल्ली के एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल में बम की धमकी वाली सूचना झूठी निकली। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह जानकारी नियंत्रण कक्ष और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ साझा की गई। इसके बाद बम निरोधक कर्मचारियों ने डॉग हैंडलर की मदद से स्कूल परिसर की जांच की। कुछ भी असामान्य नहीं मिला।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.