कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए क्या है इसके पीछे की खास वजह?

0 383

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी का यह संसदीय क्षेत्र भी है। शनिवार सुबह 11 बजे पीएम मोदी वाराणसी में लगभग 2200 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पर्यटन के क्षेत्र का करेंगे कायाकल्प
वाराणसी में ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत जैसे प्रमुख क्षेत्रों में फैली हुई हैं। इनका उद्देश्य वाराणसी में समग्र शहरी परिवर्तन, सांस्कृतिक कायाकल्प, बेहतर कनेक्टिविटी और जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि करना है।

कई विकास मार्गों का करेंगे शिलान्यास
वाराणसी में सड़क संपर्क में सुधार को लेकर पीएम मोदी कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे वाराणसी -भदोही मार्ग और छितौनी-शूल टंकेश्वर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ मोहन सराय-अदलपुरा मार्ग पर भीड़भाड़ कम करने के लिए हरदत्तपुर में रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी दालमंडी, लहरतारा-कोटवा, गंगापुर, बाबतपुर सहित कई ग्रामीण और शहरी गलियारों में व्यापक सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा लेवल क्रॉसिंग 22सी और खालिसपुर यार्ड पर रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखेंगे।

बिजली के बुनियादी ढांचे की रखेंगे आधारशिला
क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए प्रधानमंत्री स्मार्ट वितरण परियोजना के तहत विभिन्न कार्यों और 880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले बिजली के बुनियादी ढांचे को भूमिगत करने की आधारशिला रखेंगे।

इन पर्यटन क्षेत्रों पर भी पीएम मोदी का खास ध्यान
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी 8 नदी तटवर्ती कच्चे घाटों के पुनर्विकास, कालिका धाम में विकास कार्यों, शिवपुर स्थित रंगीलदास कुटिया में तालाब और घाट के सौंदर्यीकरण और दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार एवं जल शोधन कार्यों का उद्घाटन करेंगे। वे कर्दमेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य, कई स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मस्थली करखियां के विकास, सारनाथ, ऋषि मांडवी और रामनगर अंचलों में शहरी सुविधा केंद्रों, लमही में मुंशी प्रेमचंद के पैतृक घर के पुनर्विकास और संग्रहालय के उन्नयन आदि का शिलान्यास करेंगे। वे कंचनपुर में शहरी मियावाकी वन के विकास और शहीद उद्यान तथा 21 अन्य पार्कों के पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण की भी आधारशिला रखेंगे।

47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण जल निकायों के संरक्षण के अलावा रामकुंड, मंदाकिनी, शंकुलधारा आदि विभिन्न कुंडों में जल शोधन एवं रखरखाव कार्यों का शिलान्यास करेंगे और चार तैरते पूजन मंचों की स्थापना भी करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के अंतर्गत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.