लखनऊ: यूपी के लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। गोरखपुर से आगरा फोर्ट के बीच जल्द ही वंदेभारत दौड़ेगी। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय ने आगरा सहित गोरखपुर से चार वंदेभारत चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। प्रस्ताव के अनुसार गोरखपुर-आगरा फोर्ट, लखनऊ से जयपुर, बनारस से जबलपुर और इज्जतनगर से चंडीगढ़ तक वंदेभारत चलेगी। जल्द ही प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद है। स्वीकृति मिलते ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
पूर्वांचल में गोरखपुर रेलवे का बड़ा केंद्र है। यहां से सैकड़ों ट्रेनें हर दिन आती-जाती हैं। हर ट्रेन का गोरखपुर में ठहराव भी है। यही कारण है कि पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन चाह रहा है कि इस रूट पर अधिक से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएं। वंदेभारत के लिए गोरखपुर में शेड बनाने के लिए बोर्ड सहमत हो गया है। हालांकि, अभी औपचारिक मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि 15 अगस्त के पहले मिल जाएगी।

रेल प्रशासन ने पहले ही जमीन चिह्नित कर ली है। ट्रेनिंग सेंटर के पीछे रेलवे की पर्याप्त भूमि है। रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव में गोरखपुर-आगरा फोर्ट के बीच वंदेभारत चलाने की मांग की गई है। प्रस्ताव के अनुसार, ट्रेन गोरखपुर से आगरा फोर्ट के बीच सप्ताह में छह दिन (गुरुवार छोड़कर) चलेगी।
ट्रेन गोरखपुर से सुबह 5.15 बजे चलकर दोपहर 1.50 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन आगरा फोर्ट से दोपहर 2.30 बजे चलकर रात 11 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। प्रस्ताव में लखनऊ-जयपुर के बीच भी वंदेभारत के संचालन की मांग की गई है। यह ट्रेन आगरा से होकर जयपुर जाएगी और वापसी में भी आगरा रुकेगी।