Vastu Tips: घर में कभी नहीं होगी संपत्ति की कमी, अगर करेंगे इन वास्तु नियमों का पालन

0 221

नई दिल्ली: आमतौर पर ऐसा होता है कि हम काफी मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी धन-संपत्ति के मामले में हमेशा कमियों से जूझते रहते हैं। ऐसे में आपको घर की कुछ बातों पर ध्यान देने की जरुरत है। आप देखना चाहिए कि कहीं आपके घर में वास्तु दोष तो नहीं है। आइए, जानते हैं वास्तु के नियम से जुड़ी कुछ खास बातें-

-जिस कमरे में लॉकर बनवा रहे हैं, वह अन्य कमरों की तरह ही चौकोर हो और दूसरे कमरे की तरह सामान्य ऊंचाई का होना चाहिए।
-लॉकर रूम घर के कोने पर होना उत्तम माना जाता है। दूसरे कमरे या जगह जाने के लिए इस रूम से होकर कोई रास्ता नहीं होना चाहिए।
-ध्यान रहे कि लॉकर रूम को कभी भी स्टोर रूम की तरह इस्तेमाल नहीं करें।
-लॉकर रूम में किसी देवता की तस्वीर की जगह कांच रखा जाना अधिक उपयुक्त माना जाता है।

नैऋत्य कोण यानि दक्षिणी-पश्चिमी कोना से जुड़े कुछ अन्य बातों का ध्यान जरूर रखें जिससे घर में धन और संपत्ति का भंडार हमेशा भरा रहेगा। इस कोने में पृथ्वी तत्व का प्रभाव रहता है। इस कोने के कमरे का फर्श सभी कमरों से ऊँचा हो तो अच्छा है। छोटे बच्चे इस कमरे में न सोएं एवं नौकर को भूल से भी इस कोने का कमरा न दें। इस कोने में घर का टॉयलेट, बेडरूम या स्टोर रूम बनाना चाहिए। यह घर का दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र होता है। घर का वजनी सामान भी यहाँ रखा जा सकता है लेकिन बेकार सामान यहाँ नहीं रखना चाहिए। इस कोण में घर का मेन गेट नहीं बनाना चाहिए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.