मुंबई : नेटफ्लिक्स में साल 2022 में क्राइम थ्रिलर सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर रिलीज हुई थी। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन आने जा रहा है। इस सीरीज के दूसरे सीजन का नाम है खाकी द बंगाल चैप्टर। नाम से ही साफ है कि इस सीरीज की पृष्ठभूमि बंगाल में सेट की गई है। खाकी द बंगाल चैप्टर इसी महीने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी। हाल ही में सीरीज का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ था।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने सीरीज के रिलीज को लेकर जो जानकारी दी है उसके मुताबिक सीरीज 20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सीरीज के ट्रेलर को पोस्ट करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन लिखा- पुलिस, गैंगस्टर, और सरकार- इस चक्रव्यूह में कौन है सबसे शातिर? 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देखें खाकी द बंगाल चैप्टर।
सीरीज में कौन-कौन आएगा नजर?
इस वेब सीरीज में जीत मदनानी, प्रोसेनजीत चटर्जी, शाश्वत चटर्जी, परमब्रत