क्या आज रात अल-खोलूद के खिलाफ खेलेंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो? अल-नासर की प्लेइंग XI को लेकर बड़ी अपडेट

0 234

रियाद। सऊदी प्रो लीग 2025-26 में आज सभी की नजरें क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर टिकी हैं। अल-नासर 30 जनवरी को किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट सिटी स्टेडियम में अल-खोलूद के खिलाफ अहम मुकाबला खेलने उतरेगा। स्टेफानो पियोली की टीम लगातार चौथी जीत दर्ज कर लीग लीडर्स अल-हिलाल पर दबाव बनाए रखना चाहती है, जबकि मेज़बान अल-खोलूद रेलीगेशन ज़ोन से ठीक ऊपर 14वें स्थान पर मौजूद है।

पिछले मैच में दमैक के खिलाफ 2-1 की जीत के दौरान रोनाल्डो और अब्दुलरहमान ग़रीब ने गोल दागे थे, जिससे अल-नासर का जीत का सिलसिला बरकरार रहा। ऐसे में सवाल यही है कि क्या आज रात भी CR7 मैदान पर उतरेंगे।

स्टार्टिंग XI में रोनाल्डो को लेकर स्थिति साफ

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के स्टार्टिंग XI में शामिल होने को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है। क्लब सूत्रों के मुताबिक, रोनाल्डो आज के मुकाबले में अल-नासर की शुरुआती एकादश का हिस्सा होंगे और टीम की आक्रमण पंक्ति की अगुवाई करेंगे। इस महीने की शुरुआत में गर्दन में हल्की चोट की खबरों के बावजूद उनकी फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है।

फॉर्म में CR7, लगातार जीत में अहम योगदान

41 साल की उम्र के करीब पहुंच चुके रोनाल्डो ने 2025-26 सीजन में थकान के कोई संकेत नहीं दिखाए हैं। अल-नासर की लगातार तीन लीग जीतों में उनका योगदान निर्णायक रहा है। कोच स्टेफानो पियोली भी बड़े मुकाबलों में रोनाल्डो पर पूरा भरोसा जता चुके हैं।

टॉप स्कोरर की रेस में भी बरकरार चुनौती

रोनाल्डो इस समय सऊदी प्रो लीग के गोल चार्ट में 16 गोल के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे अल-अहली के इवान टोनी (18 गोल) और अल-क़दसिया के जूलियन क्विनोनेस (17 गोल) हैं। हाल ही में रोनाल्डो अल-नासर के इतिहास में सबसे ज़्यादा गोल करने वाले विदेशी खिलाड़ी भी बने, जब उन्होंने क्लब के लिए 116 गोल पूरे कर अब्दर्राज़क हमदल्लाह का रिकॉर्ड तोड़ा।

जीत से टॉप पर पहुंच सकता है अल-नासर

आज रात की जीत अल-नासर को लीग के छोटे ब्रेक से पहले शीर्ष स्थान पर पहुंचा सकती है। ऐसे में रोनाल्डो की मौजूदगी इस मुकाबले को और भी अहम बना देती है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.