Lucknow Yoga Day: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में योग दिवस जोर शोर से मनाया गया।
देशभर में धूमधाम से मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में योग दिवस जोर शोर से मनाया गया।
पुलिस कमिश्नर लखनऊ DK ठाकुर ने आज रिजर्व पुलिस लाइन में उत्साहपूर्वक व धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया, योग दिवस के अवसर पर CP ने अपनी पूरी टीम के साथ किया योग।

CP ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा शांति की प्राप्ति अच्छे स्वास्थ्य से होती है,
अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति योग से होती है,निरोग रहने, प्रसन्न रहने और दीर्घायु जीवन के लिए योग जरूरी है, योग रोज़ाना करें-CP
