SHARE MARKET : सेंसेक्स 817 पॉइंट्स बढ़कर 55464 पर बंद, ऊपरी स्तर से 778 अंक टूटा, बैंकिंग स्टॉक तेजी में रहे

0 248

SHARE MARKET : शेयर बाजार में आज हफ्ते के चौथे दिन अच्छी खासी तेजी पकड़ी । BSC का सेंसेक्स 817 पॉइंट्स (1.5%) बढ़कर 55,464 और NSC का निफ्टी 249 अंक (1.53%) बढ़त के साथ 16,594 पर बंद हुआ। इसमें बैंकिंग शेयर्स का साथ रहा। हालांकि दिन के ऊपरी स्तर से यह 778 अंक नीचे गिर गया ।

सेंसेंक्स के 30 में से 27 शेयर्स बढ़त में जबकि 3 गिरावट में रहे। गिरने वाले स्टॉक डॉ. रेड्‌डी, टेक महिंद्रा और ITC रहे।

1,595 ऊपर खुला था सेंसेक्स

आज सुबह सेंसेक्स 1,595 पॉइंट्स ऊपर 56,242 पर खुला । यही इसका ऊपरी और 54,982 का निचे रहा । बढ़ने वाले प्रमुख हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और SB 3 से 5% बढ़त पर था । बजाज फिनसर्व, नेस्ले, मारुति के शेयर्स में 2-2% से ज्यादा उपर रहे ।

ICICI बैंक भी रहा उपर

इनके अलावा ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, एशियन पेंट्स, टाइटन, NTPC और HDFC बैंक के शेयर्स 1-1% से ज्यादा आगे रहे । जबकि कोटक बैंक, इंफोसिस, एयरटेल, अल्ट्राटेक, विप्रो, पावरग्रिड, और सनफार्मा के भी शेयर आगे रहे ।

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.