Amravati accident today : अमरावती के राहतगांव रिंग रोड पर ट्रक और टो ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। ट्रक अमरावती से नागपुर जा रहा था। टवेरा अमरावती से वलगांव जा रहा था। मृत और टवेरा वाहन में घायल अमरावती जिले के अंजनगांव बाड़ी के रहने वाले हैं.घायलों का इलाज अमरावती के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.