अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, जानें दस्तावेज जमा करवाने की तिथियां

0 211

नई दिल्ली: 15 जनवरी 2023 को राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर शिमला में आयोजित की गई भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। कर्नल शाहवाल सनवाल ने बताया कि परीक्षा में पास उम्मीदवारों को उनके रोल नंबर के आगे दर्शाई गई तिथियों के अनुसार 2 फरवरी से 6 फरवरी तक सेना भर्ती कार्यालय शिमला में दस्तावेज जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि अग्निवीर जीडी ट्रेड के रोल नंबर 140002 से 140304 के कुल 100 अभ्यर्थियों का 2 फरवरी, 140306 से 140614 के कुल 100 अभ्यर्थियों का 3 फरवरी, 140615 से 141009 के कुल 100 अभ्यर्थियों का 4 फरवरी और 141014 से 141277 के कुल 60 अभ्यर्थियों, अग्निवीर टेक ट्रेड के रोल नंबर 175001 से 175011 कुल 8 अभ्यर्थियों, अग्निवीर ट्रेडसमैन (दसवीं) ट्रेड के रोल नंबर 225002 से 225008 कुल 5 अभ्यर्थी, अग्निवीर ट्रेडसमेन (आठवीं) ट्रेड के रोल नंबर 250012 और अग्निवीर लिपिक/एसकेटी ट्रेड के रोल नंबर 200003 से 200024 कुल 9 अभ्यर्थियों का 06 फरवरी को सेना भर्ती कार्यालय शिमला में दस्तावेज जमा करवाने होंगे।

उन्होंने बताया कि सभी पास अभ्यर्थी उनके रोल नंबर के आगे दर्शाई गई तिथि को सेना भर्ती कार्यालय शिमला में सुबह 9 बजे मूल दस्तावेज (दसवीं एवं बारहवीं पास की अंकतालिका, मूल निवास स्थायी प्रमाणपत्र और डोगरा जाति प्रमाणपत्र केवल नायब तहसीलदार/तहसीलदार व एसडीएमसी) द्वारा हस्ताक्षर, जातिप्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाणपत्र जो कि समूह के अंदर का होना चाहिए। 12 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, 21 वर्ष से कम उम्मीदवार अपने अविवाहित होने का प्रमाणपत्र, एनसीसी और खेलकूद प्रमाणपत्र अगर हो लाना सुनिश्चित करें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.