Asia Cup 2023: जसप्रीत बुमराह संभालेंगे तेज गेंदबाजी की कमान, ऐसा हो सकता है भारत का अटैक

0 131

नई दिल्ली: एशिया कप २०२३ की शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान और नेपाल (Nepal) के बीच मुकाबले के साथ होगी. सभी फैंस की इस समय नजरें भारतीय टीम के एलान पर टिकी हुई हैं, जिसमें कुछ खिलाड़ियों की वापसी टीम में देखने को मिल सकती है. एशिया कप टीम से आगामी वनडे वर्ल्ड कप टीम की भी झलक देखने को मिल जायेगी. इस अहम टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलने उतरेगी. ऐसे में तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आयेंगे.

जसप्रीत बुमराह लंबे समय के बाद भारतीय टीम में फिट होकर वापसी कर चुके हैं. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में बुमराह ने अपनी बॉलिंग से सभी को काफी प्रभावित किया. ऐसे में एशिया कप में उनका खेलना तय माना जा रहा है, वहीं तेज गेंदबाजी अटैक की वह अगुवाई भी करते हुए नजर आयेंगे. इसके अलावा मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी देखने को मिलेगी.

मोहम्मद शमी ने इस साल अपना आखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में हुई घरेलू सीरीज के दौरान खेला था. इसके बाद उन्हें लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में अब तक मौका नहीं दिया गया है. शमी का इस साल गेंद से अब तक 50 ओवर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. ऐसे में एशिया कप में फिर से वह वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

टीम इंडिया में बुमराह और शमी जहां पहली पसंद के तेज गेंदबाज के तौर पर खेलने की पूरी उम्मीद की जा रही है. वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज का वापसी करना तय माना जा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के शुरू होने से पहले अनफिट होने की वजह सिराज को आराम दिया गया था. अब उनके पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है. वहीं टीम में चौथे गेंदबाज के लिए शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को शामिल किए जाने की उम्मीद है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.