यशस्वी जायसवाल के मुरीद हुए ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज, कहा- ‘वह भारतीय क्रिकेट का उज्‍ज्‍वल भविष्‍य’

0 178

नई दिल्‍ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies Test Series) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए वेस्टइंडीज को उसी के घर में करारी शिकस्त दी। भारत की इस बड़ी जीत के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की हर कोई तारीफ कर रहा है। जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में 171 रनों की पारी खेलकर सबका दिल खुश कर दिया। यशस्वी की पारी को देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। इसी लिस्ट में अब ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) का भी नाम शामिल हो गया है।

यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) की पारी को देखकर ब्रैड हॉग भी काफी खुश हुए है। उन्होंने इस 21 साल के युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, ‘यशस्वी ने जिस तरह से टी20 क्रिकेट से टेस्‍ट क्रिकेट के स्‍टाइल को ‘अडॉप्‍ट’ किया, वह काबिलेतारीफ है।’ ब्रैड हॉग ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘इस साल आईपीएल में बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्‍वी ने जिस अंदाज में दबदबा बनाया वे उस अंदाज में खेलना पसंद करते हैं। लेकिन जिस तरह से उन्‍होंने टेस्‍ट फॉर्मेट में एंट्री मारी, वह अंदाज भी मुझे पसंद आया।जिस टीम ने मुझे प्रभावित किया, वह बैकफुट पर उनका खेल था। ऑफसाइड पर लेट कट और लेग साइड पर पुल शॉट।’

ब्रैड हॉग ने आगे कहा, ‘मुझे उनकी यह बात अच्‍छी लगी कि वह टी20 से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपने खेल को ढालने में सक्षम हैं। उनमें धैर्य है। उन्‍होंने अपने खेल को रेडबॉल क्रिकेट के अनुरूप किया और भारत के लिए अहम रोल निभाया। यह भारतीय क्रिकेट का उज्‍ज्‍वल भविष्‍य है। मुझे यह बात भी अच्छी लगी कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जायसवाल से ओपनिंग कराई और गिल को नंबर तीन पर भेजा।’ मालूम हो कि, ब्रैड हॉग ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में 123 वनडे में 156 और 15 टी20I में सात विकेट लिए हैं। उन्‍होंने सात टेस्‍ट में 17 विकेट चटकाए है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.