सिद्धार्थनगर में आबकारी मंत्री की उपस्थिति में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का किया गया आयोजन

0 325

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल की उपस्थिति में आज जनपद सिद्धार्थनगर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निकट स्थित प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत हिन्दू समुदाय के 198 जोड़ों तथा मुस्लिम समुदाय के 29 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग सम्मिलित हुए। इस विवाह कार्यक्रम में हिन्दू परिवार के लोेगो का पंडित द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया तथा मुस्लिम समुदाय के जोड़ों का निकाह मौलाना द्वारा निकाह पढ़कर शादी/विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अवसर पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सभी जोड़ों को आर्शीवाद देते हुये उनके सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि लड़की पैदा होने पर अक्सर आम आदमी के मन में यहा चिन्ता और धारणा भी रहती है कि बेटी को कैसे पढ़ायेंगे और शादी करेंगे। लेकिन इस धारणा को मा0 मुख्यमंत्री जी ने बदल कर उनकी चिन्ताऔं को दूर कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार सभी जाति-धर्म, निचले स्तर के लोगो का ध्यान रख रही है। गरीब परिवार अपने बेटों/बेटियों की शादी धूमधाम से नहीं कर पाते हैं उनके लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत उन सभी परिवारों को जो इस योजना के पात्र हैं उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। उ0प्र0 सरकार का संकल्प है। किसी भी गरीब परिवार को बेटी की शादी के लिए कर्ज न लेना पड़े। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अन्तर्गत सभी समुदाय के लोगो का ध्यान रखा गया है। उ0प्र0 सरकार का नारा “सबका साथ सबका विकास” के आधार पर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत हिन्दू वर-वधू को पायल एक जोड़ी, विछिया एक जोड़ी, डिनर सेट (51 नग वर्तन) 01 नग, कुकर 03 लीटर, बक्सा टीन का, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, 01 साड़ी कढ़ाई मैरून कलर, 01 पेटीकोट, 01 चुनरी मैरून कढ़ाई, दुल्हा हेतु 01 सेट पैन्ट शर्ट भावर हेतु फेटा तथा मुस्लिम जोड़े हेतु पायल एक जोड़ी, एक चॉदी की अंगूठी, डिनर सेट (51 नग वर्तन)01 नग कुकर 03 लीटर, बक्सा टीन का, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, 01 सूट दुपट्टा कढ़ाई मैरून कलर शादी हेतु, 01 सूट कपड़ा प्रिन्टेड डेली वियर, 01 चुनरी मैरून कढ़ाई, दुल्हा हेतु 01 सेट पैन्ट शर्ट तथा प्रत्येक वधू के खाते में धनराशि 35000 रूपये दिये गये।

कार्यक्रम में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 राहुल गुप्ता की उपस्थित थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.