Compulsory Retirement :मुख्य सचिव ने सभी विभागों को जारी किया शासनादेश , UP सरकार 50 पार वाले भ्रष्‍ट अध‍िकार‍ियों को जबरन करेगी रिटायर

0 155

Compulsory Retirement : मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल के पहले 100 द‍िनों में संकल्‍प पत्र के वादे पूरे करने के बाद बचे हुए वादों को पूरा करने में जुट गए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी हर विभाग के विकास कार्य को धरातल पर देखना चाहते हैं। विभागों की समीक्षा के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अब बेईमान-भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार में कोई जगह नहीं है। इनको तत्काल वीआरएस देकर नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जानी चाह‍िए,शासन ने सभी विभागों को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके कार्मिकों के संदर्भ में अनिवार्य सेवानिवृत् के लिए स्क्रीन‍िंग की कार्यवाही 31 जुलाई तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है।

कार्मिकों की 50 वर्ष आयु के निर्धारण के लिए कट आफ डेट 31 मार्च 2022 होगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस बारे में सभी विभागों को शासनादेश जारी कर दिया है। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव को निर्देश दिया है कि वे 50 वर्ष पार कर चुके कार्मिकों के संदर्भ में स्क्रीन‍िंगन‍िं की कार्यवाही कराकर अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्वृत किये गए कार्मिकों की सूचना निर्धारित प्रारूप पर अपने हस्ताक्षर से कार्मिक विभाग को 15 अगस्त तक उपलब्ध करा दें। शासनादेश में यह भी कहा गया है कि 50 वर्ष की आयु पूरी करने वाले किसी सरकारी सेवक के मामले को स्क्रीनि‍ंग कमेटी के सामने रखने पर यदि उसे सेवा में बनाये रखने का एक बार निर्णय ले लिया गया है तो सामान्यत: उस सरकारी सेवक को उसकी सेवानिवृत्ति आयु प्राप्त करने तक सेवा में बनाये रखा जाए।

ये भी पढ़े – Gold-Silver Price Today: सोने के भाव में तेज उछाल, चांदी फिर 57 हजार के पार

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.