COVID -19 UPDATES : जानिए कोरोना से जुड़ी देश और दुनिया कि 10 बड़ी खबर

0 285

COVID -19 UPDATES : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,565 नए केस मिले। 23,540 मरीज ठीक हुए । वहीं, एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 13,229 की कमी आई है। इससे एक दिन पहले गुरुवार को 13,166 नए केस मिले थे और 302 लोगों की मौत हुई थी। फिलहाल देश में कुल 1.13 लाख एक्टिव केस हैं।

1-यूरोपीय यूनियन की ड्रग रेगुलेटर एडवाइजरी कमेटी ने मॉडर्ना वैक्सीन के दूसरे और तीसरे डोज के बीच के गैप इंटरवल को 6 महीने से घटाकर 3 महीने करने की सिफारिश की है

Also Read:- Anupam Mittal : जानिए Shadi.com के Founder और Shark tank के Shark Anupam Mittal के बारे में
2- भारत में कुल VACCINATION 176.17 करोड़ हो चुका है , जिसमें 1st Dose 96.64 करोड़ लोगो को लग चुकी है और 2nd Dose 79.52 करोड़ लोगो को लग चुकी है ।

3-IIT कानपुर चेतावनी दी है , कि जून के अंत में चौथी लहर आएगी ।

Also Read :- Voting LIVE on 57 seats in UP : 3बजे तक 10 जिलो में 57 सीटो पर 46.70% हुई वोटिंग
4-भले ही देश में अब कोविड की चाल फीकी पड़ गई हो, लेकिन कोरोना से हो रही मौतें डरा रही हैं. बीते एक दिन में कोरोना से 673 लोगों की मौत हो गई.

5-WHO का बयान आया है कि कोरोना को लेकर लोग असानधानी बरत रहे है , यह खतरनाक साबित हो करता है , और हो सकता है आने वाले समय पर ज्यादा खतरनाक वैरिएंट आ सकता है ।
6- कोरोना वायरस के चलते दुनिया के भर में मामले कम हुए है , वही बिट्रेन ने धोषणा कि है कि सक्रमित मरीजो का सेल्फ आईसोलेशन करना अनिवार्य नहीं है ।
7-दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 13 कोरोना वॉरियर्स के परिवारों को प्रत्येक को 1 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि देगी ।

COVID -19 UPDATES

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.