नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी मुख्यालय में भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के लिए संकल्प पत्र विश्वास का सवाल है. यह कोरे वादे नहीं हैं . हम सारे वादे पूरे करते हैं. बीजेपी का संकल्प पत्र दिल्ली बजट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।