इएमपी मास्टर ब्लास्टर ने जीता यूनिटी कप, इंकटैंक स्टाइकर रही उपविजेता

0 247

नई दिल्ली: (लखनऊ संवाददाता) आज 26 फरवरी एनइ रेलवे स्टेडियम ऐशबाग स्टेडियम में एप्सन इंडिया के बैनर तले खेले गए यूनिटी कप में पोस निनजा, एचटीपी चैलेंजर्स, इंकटैंक स्ट्राइकर एवम इएमपी ब्लास्टर चार टीमों ने हिस्सा लिया, चारो टीमों ने तीन तीन मैच खेले जिसके आधार पर फाइनल में इंकटैंक स्ट्राइकर एवम इएमपी ब्लास्टर ने जगह बनाई, फाइनल में आठ ओवरों में 105 रन का बड़ा लक्ष्य दिया जिसके जवाब में इंकटैंक स्ट्राइकर आठ ओवर में केवल 85 रन ही बना पाई और उपविजेता की ट्राफी से संतोष करना पड़ा।

विजेता टीम के कप्तान अमित टंडन ने बताया की खिलाड़ियों के उच्च स्तरीय प्रदर्शन से उनके द्वारा बनाई गई रणनीति सफल रही और उनकी टीम ने ये स्पर्धा जीत लिया। प्रतियोगिता का प्रारंभ राष्ट्रगान के साथ शुरू हवा , पूरे मैच के दौरान दो अर्ध शतक महेवार जया एवम जितेंद्र शुक्ला की तरफ से लगाए गए। एचटीपी चैलेंजर्स ने प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली टीम रही उनका उच्चतम स्कोर सात ओवर में 116 रन रहा। आलोक अग्रवाल ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन अपनी लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेने के बाद हैट्रिक बनाने से चूक गए। प्रतियोगिता के आयोजक एप्सन इंडिया के प्रदेश प्रमुख प्रमोद मिश्रा एवम उनकी टीम बिपिन , महेवार ने सभी टीमों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया एवम इस तरह के आयोजन भविष्य में भी जारी रखने का आश्वासन भी दिया।

विजेता टीम में अमित टंडन (कप्तान), जितेंद्र,आशुतोष,उमेश,बिपिन,सुधाकर,मोहित,आदित्य,आलोक,आर्यन एवम उपविजेता टीम में प्रशांत (कप्तान), सचिन,जुनैद,सत्या,आकाश,संतोष,चेतन, गिरिजेश, अंकित एवम अन्य ने भाग लिया ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.