Taj Mahal Controversy:ताजमहल पर राजकुमारी दीया की दावेदारी पर जबाब दिया , मुगल शहंशाह के वंशज अब आए सामने

0 304

Taj Mahal Controversy: दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध ताजमहल अब विवादों में घिर गया है । इस इमारत की खूबसूरती पर कसीदे कसने वाले भी पसोपेश में हैं कि किस मामले पर इतना विवाद हो रहा है । एक विवाद शांत हो रहा है तो दूसरा उठ खड़ा हो रहा है। जयपुर के पूर्व राजघराने से ताल्लुक रखने वालीं सांसद दिया कुमारी के बयान के बाद अब मुगल शहंशाह शाहजहां के वंशज भी मैदान में आ गए हैं । ताजमहल के विवाद में स्वयं को मुगल वंशज बताने वाले प्रिंस याकुबउद्दीन हबीब तूसी भी सामने खड़े हो गये है । जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य व सांसद दीया मारी के बयान पर उन्होंने जबाब दिया है ।

ताजमहल का बंद तहखाना खुलवाने के मामले में बुधवार को दीया कुमारी ने कहा था । उन्होंने कहा था कि ताजमहल मुगलों की नहीं, उनके पुरखों की देन है । जिस जगह ताजमहल बना है, वह जमीन राजा जयसिंह की थी। शाहजहां ने यह जमीन उनसे ले ली थी । उन्होंने इसके दस्तावेज जयपुर सिटी पैलेस के पोथीखाने में होने की बात बोली थी । इस पर पलटवार करते हुए प्रिंस तूसी ने गुरुवार को वीडियो जारी किया । इसमें तूसी कह रहे हैं कि राजकुमारी का बयान बिना तुक का है , उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है। वह राजपूत घराने व मुगलों को बदनाम कराना बंद करें। वह अपनी बात को पुख्ता सबूत के साथ साबित करें ।

Also Watch: Taj Mahal Controversy : ताजमहल विवाद पर दिव्या कुमारी के बयान पर प्रिंस तूसी का करारा जवाब।

ये भी पढ़े –  Food stalls in metro stations(LMRC):श्री कुमार केशव ने सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर EAT.CO फूड आउटलेट्स का किया शुभारंभ

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.