Fashion Tips: अगर आप भी हैं चबी,तो विद्या बालन के फैशन स्टाइल को कर सकती हैं कॉपी

Vidya Balan fashion Tips: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस अपनी नायाब एक्टिंग के साथ ही खास फैशन स्टाइल के लिए भी फैंस के बीच छाई रहती हैं.

0 309
Fashion Tips: हम सभी में से कई ऐसी महिलाएं होती हैं, जिनको चबी कहा जाता है. चबी वो लोग होते हैं, जो ना ज्यादा मोटे होते हैं और ना ही ज्यादा पतले होते हैं. इसी लिस्ट में शामिल हैं एक्ट्रेस विद्या बालन. विद्या भले ही चबी हों, लेकिन वो अपने फैशन स्टाइल से सभी मात देती हैं.

 

2/6

 जीरो फिगर ना होने के बाद भी विद्या बालन हमेशा ही कांफीडेंस के साथ हर एक तरह के आउटफिट को कैरी करती हैं. अक्सर लोगों को लगता है कि विद्या बस साड़ी ही पहनती हैं, हालांकि ऐसा नहीं है एक्ट्रेस जमकर स्टाइलिस वेस्टन ड्रेस पहनती हैं.

जीरो फिगर ना होने के बाद भी विद्या बालन हमेशा ही कांफीडेंस के साथ हर एक तरह के आउटफिट को कैरी करती हैं. अक्सर लोगों को लगता है कि विद्या बस साड़ी ही पहनती हैं, हालांकि ऐसा नहीं है एक्ट्रेस जमकर स्टाइलिस वेस्टन ड्रेस पहनती हैं.

 

3/6

अगर आप भी चबी हैं, तो विद्या बालन के स्टाइल को आसानी से कॉपी करके खुद को परफेक्ट लुक में पेश कर सकती हैं. आप भी एक्ट्रेस की तरह से जींस शर्ट से लेकर स्टाइलिश वेस्टन ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं.

अगर आप भी चबी हैं, तो विद्या बालन के स्टाइल को आसानी से कॉपी करके खुद को परफेक्ट लुक में पेश कर सकती हैं. आप भी एक्ट्रेस की तरह से जींस शर्ट से लेकर स्टाइलिश वेस्टन ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं.

 

4/6

हालांकि खास बात ये है विद्या एक से एक स्टाइलिश ड्रेस को पहनती हैं, लेकिन वह बहुत शॉर्ट ड्रेस या फिर मिनी ड्रेस कम पहनती हैं, इसकी जगह एक्ट्रेस नीज से नीचे ड्रेस को कैरी करना पसंद करती हैं.

हालांकि खास बात ये है विद्या एक से एक स्टाइलिश ड्रेस को पहनती हैं, लेकिन वह बहुत शॉर्ट ड्रेस या फिर मिनी ड्रेस कम पहनती हैं, इसकी जगह एक्ट्रेस नीज से नीचे ड्रेस को कैरी करना पसंद करती हैं.

 

5/6

इसके अलावा विद्या स्टाइलिश ट्राउजर के साथ लुक को परफेक्ट बनाती हैं. विद्या की तरह से आप भी डार्क कलर के कपड़ों को चुनें क्यों कि गहरे रंग के कपड़ों में आपका फैट कम नजर आता है.

इसके अलावा विद्या स्टाइलिश ट्राउजर के साथ लुक को परफेक्ट बनाती हैं. विद्या की तरह से आप भी डार्क कलर के कपड़ों को चुनें क्यों कि गहरे रंग के कपड़ों में आपका फैट कम नजर आता है.

 

6/6

ऐसे में आप भी अब इस टेंशन को छोड़ दें कि आपका फैट कपड़ों में शो होता है, इसलिए आप विद्या बालन के सिंपल और स्टाइलिश लुक को आज से ही कॉपी करना शुरू कर दें.

ऐसे में आप भी अब इस टेंशन को छोड़ दें कि आपका फैट कपड़ों में शो होता है, इसलिए आप विद्या बालन के सिंपल और स्टाइलिश लुक को आज से ही कॉपी करना शुरू कर दें.
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.