गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है…यह एफआईआर बॉलीवुड फिल्म निर्माता सुनील दर्शन के यूट्यूब पर अपनी फिल्म एक हसीना थी और एक दीवाना के कॉपीराइट के लिए की थी सुंदर पिचाई के साथ 5 और लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी थी
दिल्ली पुलिस ने निर्देशक-निर्माता सुनील दर्शन की ‘कॉपीराइट उल्लंघन’ मामले में शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी। दर्शन ने दावा किया कि उन्होंने अपनी 2017 की फिल्म, एक हसीना थी एक दीवाना था के फिल्म अधिकार किसी को नहीं दिए, उसके बाद भी इसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कई लोग फिल्म को वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अपलोड करके पैसा कमा रहे थे, हालांकि फिल्म अपलोड करने का उनका कोई अधिकार नहीं है
वहीं, गूगल के पहले भारतीय सीईओ सुंदर पिचाई को भारत सरकार ने यानि भारत के 73 गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म भूषण सम्मान से नवाजा है। सुंदर पिचाई उन 17 शख्सियतों में शामिल हैं जिन्हें यह सम्मान दिया गया है। सुंदर पिचाई को यह सम्मान ट्रेड और इंडस्ट्री की कैटेगरी में उनके उल्लेखनीय योगदान को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। बता दें कि तमिलनाडु में जन्मे सुंदर पिचाई साल 2015 में दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी गूगल के सीईओ बने थे। वह पहले भारतीय मूल के नागरिक है। जिन्हें गूगल में सबसे बड़ी जिम्मेदारी मिली। गूगल के को-फाउंडर लॉरी पैज ने सुंदर पिचाई को गूगल का सीईओ घोषित करते हुए कहा था कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि हमारे बीच ऐसी प्रतिभाशाली शख्सियत है
thank you V Nation for sharing all the latest news. its always a pleasure to come here..