Google: किसी फोटो में लिखे सेंटेंस को भी कर सकते हैं ट्रांसलेंट, सीखें आसान तरीका

0 102

नई दिल्ली (New Delhi)। आप में से कई लोगों (Many people) को ट्रांसलेशन (translation) की जरूरत पड़ती होगी। टेक्स्ट से टेक्स्ट में ट्रांसलेट करना तो आसान (easy to translate from text to text) होता है लेकिन दिक्कत तब हो जाती है जब फोटो में लिखे किसी सेंटेंस को अनुवाद (Translation any sentence written image) करना हो।

इसकी सबसे ज्यादा जरूरत तब होती है जब हम किसी ऐसी जगह की यात्रा करते हैं जहां की भाषा हमारी भाषा से अलग होती है। फोटो के टेक्स्ट को आप गूगल ट्रांसलेट की मदद से ट्रांसलेट कर सकते हैं। किसी साइन बोर्ड की फोटो को भी आप अपनी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं। आइए इसका तरीका जानते हैं।

फोटो को अनुवाद करने के लिए ऐसे करें गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल
– अपने फोन के ब्राउजर या लैपटॉप के ब्राउजर से Google Translate की साइट पर जाएं।
– अपनी भाषा का चयन करें।
– अब कैमरे के आइकन पर क्लिक करें।
– अब कैमरे को उस फोटो पर फोकस करें जिस पर लिखे गए टेक्स्ट को आप अनुवाद करना चाहते हैं।
– इसके बाद गूगल ट्रांसलेट अपने आप ही टेक्स्ट को डिटेक्ट करेगा और आपकी भाषा में अनुवाद कर देगा।
– आप फोन की स्क्रीन पर दिख रहे टेक्स्ट को खुद से भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
– यदि आप किसी फोटो को क्लिक करके अनुवाद करना चाहते हैं तो टेक्स्ट वाले एरिया को बारिकी से क्रॉप करें।
– डिटेक्ट लैंग्वेज के ऑप्शन में जाकर आप अनुवाद की भाषा भी बदल सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.