IND VS ENG : 100 रन के अंदर इंग्लैंड की आधी टीम लौट गई पवेलियन , बेयरस्टो- स्टोक्स क्रीज पर अब भी

0 200

IND VS ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है । मैच में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है । पहली पारी में भारतीय टीम ने 416 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड की आधी टीम 83 रन पर पवेलियन लौट गई है। जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज पर मौजूद हैं । बर्मिंघम के मैदान पर 17वीं बार पहली पारी में किसी टीम ने 400+ का स्कोर बनाया है। इतने रन बनाने के बाद आज तक कोई भी टीम हारी नहीं है। इससे पहले 16 मौकों में से 8 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती जबकि 8 मुकाबले ड्रॉ रहे थे । भारत यह मैच जीतता है या ड्रॉ कराता है तो वह 15 साल बार इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल करेगा। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली थी

भारत टीम ने इंग्लैंड की आधी पारी तो समेट दी है, लेकिन जब तक जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं, काम अधूरा रहा । बेयरस्टो ने इस मैच से ठीक पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 394 रन बनाए थे। इनमें दो शतक शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 120 से ऊपर का रहा था। जाहिर है कि अगर बेयरस्टो बड़ी पारी खेलते हैं तो इस स्थिति से भी इंग्लैंड की वापसी करा सकते हैं। उनके अलावा टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को भी जल्द पवेलियन भेजना जरूरी होगा। स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ऋषभ पंत की तरह एक सेशन में मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के 5 विकेट में से शुरुआती तीन विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। उन्होंने पहले एलेक्स लीस को तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया तो जैक क्राउली बुमराह की बाहर जाती हुई गेंद को समझ नहीं पाए और शुभमन गिल को आसान कैच दे बैठे।

इन दोनों के बल्लेबाजों के बाद बुमराह ने ओली पोप को भी अपना शिकार बनाया। पोप 10 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत की ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद को पोप छेड़ना चाहते थे और स्लिप में खड़े श्रेयस अय्यर को कैच दे बैठे। इससे पहले मैच के दूसरे दिन बुमराह ने बल्ले से भी कमाल किया था। भारतीय पारी के दौरान बुमराह ने सिर्फ 16 गेंद में 31 रन बना दिए। स्टुअर्ट ब्रॉड के 84वें ओवर में 35 रन बने और यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। बुमराह ने इस ओवर में चार चौके और दो छक्के लगाए। इसके साथ ही ब्रॉड की एक वाइड गेंद पर भारत को पांच रन मिले। इस ओवर में दो नो बॉल भी थे। आज तक टेस्ट मैच के एक ओवर में इतने रन कभी नहीं बने थे।

ये भी पढ़ें – Amaravati Murder Case: अमरावती हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पहले भी दो बार हो चुकी थी हत्या की कोशिश, फिर दिया ऐसा नतीजा

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.