Elon Musk:जानिए Elon Musk की वो moment जिसकी वजह से वो बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स

0 683

Elon Musk:दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में भला कौन नहीं आना चाहेगा . एलन मस्क आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं .एलन को कंप्यूटर विषय सबसेपसंदीदा था, उन्होंने किताबों की मदद से कंप्यूटर सीख प्रोग्रामिंग करके एक गेम बनायालन को कंप्यूटर subject सबसे ज्यादा पसंद था, उन्होंने किताबों की मदद से कंप्यूटर सीख प्रोग्रामिंग करके एक गेम बनाया। इस गेम का नाम उन्होंने ब्लास्ट (Blast) रखा। यह गेम उन्होंने एक अमेरिकन कंपनी को मात्र 500$ में बेच दिया था। अब आप जान गए होंगे की alon musk बचपन से कितने होशियार होंगे। फोर्ब्स की अप्रैल 2022 की लिस्ट के मुताबिक एलन मस्क फ़िलहाल दुनिया के दुसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स के अनुसार मस्क के पास 268 अरब डॉलर की संपत्ति है.

elon musk collage से बहार हो गए थे क्युकी वो इस बात पर लड़ गए थे की फिजिक्स से ज्यादा internet समाज को बदलेगा। इसके साथ वो 13000 book पढ़ चुके है।

उन्होंने 8 कंपनियों की स है. इनमें Tesla ,SpaceX , Hyperloo , OpenAI , Neuralink , The Boring Company, Zip2 , PayPal , शामिल हैं. और हाल ही उन्होंने ट्विटर को भी खरीद लिया है। कहा भी कहा जाता है , कि मार्वल का फेमस करेक्टर Iron Man एलन मस्क के persnol life पर भी basesd है. इसके आलावा मस्क ने आयरन मैन-2 में एक कैमियो भी किया था. इसके अलावा मस्क ने कई टीवी शो जैसे- The Simpsons ,Big Bang Theory और South Parkमें भी दिखाई दिए है।

एक इंटरव्यू में मस्क ने अपनी कंपनी स्पेस-एक्स को लेकर खुलासा किया था। कहा था, ‘मैंने कंपनी इसलिए बनाई क्योंकि मैं इस बात से Satisfied था कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी स्पेस इनोवेशन को लेकर Intrested क्यों नहीं है? वो क्यों और आगे का नहीं सोच पा रहे । मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य में चांद और मंगल ग्रह पर हमारा बेस हो और वहां के लिए लगातार फ्लाइट्स चलें। उनकी निजी जिंदगी में कई उतार – चढाव थे

दिसंबर 2016 में एलन मस्क ट्रैफिक में फंस गए। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट किया। लिखा, ‘ट्रैफिक ने मुझे पागल कर दिया है। मैं एक टनल बोरिंग मशीन बनाने जा रहा हूं और खुदाई शुरू कर रहा हूं।’ ट्वीट करने के तुरंत बाद मस्क ने ‘द बोरिंग’ नाम की कंपनी रजिस्टर करा ली। 2018 में अंडरग्राउंड टनल का एक प्रोटोटाइप भी बनाया। musk इस तहर के person है की जो दुनिया के सभी लोगो के लिए बड़ी मिसाल है।

shaheen bagh bulldozer: Shaheen Bagh Breaking | Delhi Bulldozer News | अगला बुलडोजर अब शाहीनबाग पर

अब वो सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म ट्विटर के भी मालिक बन चुके है। अब ट्विटर खरीदने की कई वजह बताई जा रही है जैसे की कुछ समय पहले उनको ट्विटर से BAN किया गया था , उनके ट्वीट पर न जाने कितने बबाल होते थे , लोगो का कहना है अब वो इसको अपने कण्ट्रोल ,में लाना चाहते है। बाकि और क्या- क्या कारण होंगे यह आगे पता लग ही जाएगा

Also Read:-Siddhartha Chaturvedi : मिमिक्री से गली बॉय में लीड तक, ऐसा रहा सिद्धांत चतुर्वेदी का बॉलीवुड सफर

रिपोर्ट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.