मायावती ने कहा बीजेपी मुझे राष्ट्रपति बनाना चाहती है,मैं प्रधानमंत्री बनना चाहती हुं ।

0 645

बसपा सुप्रिमों मायावती ने गुरुवार को प्रेसवार्ता रखी थी । इसमें मायावती ने सियासी हवाओं को साफ करते हुए न केवल भाजपा बल्कि सपा पर तेज निशाना लगाया है । मायावती ने कहा मुझे राष्ट्रपति बनने का शौक नही है । भाजपा सरकार जबरन राष्ट्रपति बनाने में लगी हुई है । राजनीति में मेरा संघर्ष है इसलिए दोबारा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनकर देश के लिए काम करना चाहती । बाबा साहेब के आदर्शों पर काम करुंगी ।

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ से बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा और विधायक दल के नेता उमा शंकर सिंह पांच कालीदास आवास पर मिलने पहुंचे। बसपा के दो प्रमुख नेताओं ने सीएम योगी से मिलकर एक पत्र भी दिया है । बताया जा रहा है कि, इस पत्र में यह मांग की गई है कि, बसपा शासनकाल में प्रदेश की राजधानी समेत अन्य जिलों में बनाए गए स्मारकों की देखरेख और पार्कों में बदहाल स्थिति के सम्बंध में चर्चा की । लेकिन सीएम से मुलाकात के बाद सतीशचंद्र और उमाशंकर की भाजपा में मिलने की बातें जोरो पर है । जिस पर मायावती को प्रेसवार्ता बुलानी पड़ी।

मायावती ने कहा कि, बीते दस साल से बसपा शासन काल में बनाए गए पार्कों-स्मारकों की देखभाल नहीं होने की वजह से बदहाल हालत हो गई है । इस पर तत्काल यूपी सरकार को ध्यान दें तो बेहतर होगा । मैंने पहले भी मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी। दोबारा महासचिव सतीश चंद्र और उमाशंकर पत्र लेकर स्मारकों की रख-रखाव को बेहतर करने की अपील भी की

Also Watch:-Elon Musk Twitter || Elon Musk Twitter Takeover || elon musk twitter deal | world’s richest man

Also Read:-Elon Musk:जानिए Elon Musk की वो moment जिसकी वजह से वो बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.