बरेली में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बस में धमाका, मैकेनिक की मौत

0 163

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। यहां चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बस में हुए धमाके से मैकेनिक की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा गुरुवार को तब हुआ जब इस बस को चार्ज किया जा रहा था। इस दौरान बस के एसी कंप्रेशर के अचानक फटने से विस्फोट हो गया। नतीजतन वहां मौजूद मैकेनिक विजय कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग घायल हो गए। धमाका इतना भीषण था कि इससे वहां मौजूद लोग सिहर उठे।

बता दें कि बरेली में स्मार्ट सिटी परियोजना (Smart City Project) के तहत इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) का संचालन किया जाता है। योजना के अंतर्गत 15 बसें संचालित हैं। इसी क्रम में शहर के मिनी बाईपास स्थित चार्जिंग प्वाइंट स्टेशन पर बस क्रमांक यूपी 25 ई टी 6320 चार्ज हो रही थी। इसी दौरान यह हादसा घट गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.