सिद्धार्थनगर | अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एनडीआरएफ का वृक्षारोपण कार्यक्रम

0 380

सिद्धार्थनगर | आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एन डी आर एफ की टीम द्वारा जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई विद्यालय , विकास खंड नवगढ़ सिद्धार्थनगर के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

इस कार्यक्रम के दौरान 11 एनडीआरएफ के टीम कमांडर सुधीर कुमार ने कहा कि हम लोग ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में आ रहे हैं इससे बचने के लिए हर इंसान को पौधा लगाना चाहिए. पर्यावरण संरक्षण से ही मानव प्रजाति संरक्षित रहेगी. वृक्ष प्रकृति के अनमोल रत्न हैं। इनकी रक्षा हम सबका दायित्व है। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, तो हम स्वस्थ रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ टीम के साथ उपस्थिति लोग

इस कार्यक्रम के दौरान 11 एनडीआरएफ के टीम कमांडर सुधीर कुमार, उप निरीक्षक-वीरेंद्र कुमार, सहायक उपनिरीक्षक-राजेश लाल और समस्त टीम के सदस्य एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिद्धार्थनगर आपदा सलाहकार अनुपम शेखर तिवारी,आपदा विशेषज्ञ पुष्पांजलि सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य नवी उल्लाह, उप प्रधानाचार्य श्यामानंद श्रीवास्तव एवं समस्त अध्यापक गण, सचितानंद शुक्ल,रविंद्र कुमार, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, उपस्थित रहे|

यूपी में कांवड़ यात्रा में बजेंगे डीजे, कांवड़ियों पर होगी पुष्प वर्षा: अवनीश अवस्थी

 

संवाददाता- पवन पाण्डेय, बरहज/देवरिया

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.