अब सनी लियोन को टक्कर देती है शाहरुख खान की यह आनस्क्रीन बेटी

0 649

मुंबई: 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सना सईद गुरुवार यानि 22 सितंबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। सना ने इस फिल्म में रानी मुखर्जी और शाहरुख खान की बेटी अंजली का किरदार निभाया था। उस वक्त उनकी उम्र मात्र 10 वर्ष थी। हालांकि, अब सना बेहद बोल्ड और गॉर्जियस लगती हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट ग्लैमरस फोटोज से भरा पड़ा है पर उनका करियर उतना अच्छा नहीं चल पाया जितनी उन्हें और उनके फैंस को उम्मीद थी। सना सईद ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरूआत की थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को बेहद सराहा गया था।

‘कुछ कुछ होता है’ के बाद सना ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ और ‘बादल’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी नजर आई थीं। हालांकि, इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख कर लिया था। 2001 से लेकर 2012 तक उन्होंने लगातार कई टीवी शोज किए। इन लिस्ट में ‘कुमकुम’, ‘कहीं तो होगा’, ‘सात फेरे’, ‘काव्यांजलि’, ‘बिदाई’, ‘लो हो गई पूजा इस घर की’ और ‘ससुराल गेंदा फूल’ जैसे शोज शामिल थे। साल 2012 में सना ने एक बार फिर से बॉलीवुड कमबैक किया और एक बार फिर उन्हें करन जौहर ने ही सहारा दिया। फिल्म थी ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’।

फिल्म में सना काफी बोल्ड अवतार में नजर आईं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के एक सीन में बिकिनी पहनने पर उनके घर में काफी विवाद हुआ था। बहरहाल, ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ हिट रही। फिल्म के तीनों लीड एक्टर आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की किस्मत तो चमक गई पर सना की किस्मत नहीं चमकी। वे इसके बाद एक दो फिल्मों में और नजर आईं। 2012 में ही सना ने एक बार फिर से टीवी का ही सहारा लिया। वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 6’ में शामिल हुईं और शो की सेकंड रनर अप बनकर उभरीं। इसके बाद 7 साल तक सना ने टीवी पर ‘झलक दिखला जा’, ‘स्पलिट्सविला’, ‘नच बलिए’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे कई शोज किए। आखिरी बार सना 2022 में ‘द खतरा खतरा शो’ में नजर आई थीं।

बीते कुछ वक्त से सना एक्टिंग में एक्टिव नहीं हैं पर वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉट पिक्चर्स शेयर करके चर्चा में बनी रहती हैं। कभी वे बीच से बिकिनी पिक्चर्स शेयर करती हैं तो कभी कोई हॉट फोटोशूट। इन दिनों सना कैलिफोर्निया में हैं और मुंबई आती जाती रहती हैं। फिलहाल वे एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया के चलते अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज से खूब सुर्खियां बटोरती हैं। सना सईद ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था कि उनके घरवालों को उनका छोटे कपड़े पहनना पसंद नहीं है। पर आज सना का इंस्टाग्राम अकाउंट देखें तो वे सनी लियोन को बखूबी टक्कर देती नजर आएंगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.