Oppo ने लॉन्‍च किया अपना दमदार 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

0 142

नई दिल्ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने नए दमदार Oppo A1 Pro 5G स्‍मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसको मिड-रेंज सेगमेंट में उतारा है. कंपनी के इस नए फोन में 6.7-इंच की full-HD+ स्क्रीन दी गई है. Oppo A1 Pro 5G 108-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

इस फोन में Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है. Oppo A1 Pro 5G में 4800mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इस स्मार्टफोन में 12GB तक का रैम दिया गया है. इसको तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Oppo A1 Pro 5G की कीमत
Oppo A1 Pro 5G को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,600 रुपये) से शुरू होती है. फोन को Gold, Moon Sea Black और Zhaoyu Blue कलर ऑप्शन में उतारा गया है. दूसरे मार्केट में इसके लॉन्च को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई बयान नहीं दिया है.

Oppo A1 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम के साथ आने वाला Oppo A1 Pro 5G Android 13-बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है. इसमें 6.7-इंच की full-HD+ स्क्रीन दी गई है. ये फोन 1080×2412 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आता है. फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है.

इसमें कर्व्ड स्क्रीन दी गई है और इसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz का है. इस फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ Adreno 619 GPU दिया गया है. फोन में 12GB तक का रैम दिया गया है जिसे इंटरनल मेमोरी की मदद से 20GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 108-मेगापिक्सल का है. इसमें 84-डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू दिया गया है. इसके अलावा 2-मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस दिया गया है.

फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें 4,800mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 5, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, USB Type-C पोर्ट और NFC दिया गया है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.