यात्रीगण कृपया ध्यान दें! लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें निरस्त, कई ट्रेनों के बदले रूट

0 256

लखनऊ: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अकबरपुर-गोसाईगंज स्टेशनों के बीच दोहरीकरण और नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते शनिवार से चार अगस्त तक 15054 लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है, जबकि अप-डाउन में चलने वाली तीन और ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ मंडल के अकबरपुर-गोसाईगंज स्टेशनों के बीच दोहरीकरण और नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते शनिवार से चार अगस्त तक 15054 लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। वापसी में 15053 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस को 31 जुलाई से 05 अगस्त तक निरस्त कर दिया गया है।

इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस 31 जुलाई से 05 अगस्त निरस्त कर दी गई है। वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 01 से 06 अगस्त तक निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा जयनगर से चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस 31 जुलाई व 05 अगस्त को, अमृतसर से चलने वाली ट्रेन 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 01 और 03 अगस्त को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-जयनगर के रास्ते चलाई जाएगी।

जयनगर से चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 31 जुलाई, 02 व 05 अगस्त को और अमृतसर से चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन 03 अगस्त को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। लखनऊ होकर 01 अगस्त को दरभंगा से चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.