यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में कोहरा और ठंड बढ़ाएगी परेशानी
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। कहीं घना कोहरा तो कहीं बारिश और बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इसके बाद तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है, लेकिन ठंड और नमी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है।
पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने 28 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते येलो अलर्ट लागू किया गया है। पूर्वी यूपी में कोहरे के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। वहीं, 29 जनवरी को पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है।
लखनऊ और नोएडा का ताजा हाल
राजधानी लखनऊ में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के बाद यहां हल्का कोहरा देखने को मिलेगा। दिल्ली से सटे नोएडा में सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है।
इन जिलों में बारिश के आसार
28 जनवरी को हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हुई मध्यम बारिश के बाद बुधवार सुबह आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की धुंध रहने का अनुमान है। यहां अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। नोएडा और गुरुग्राम में भी इसी तरह के मौसम की स्थिति बनी रहने की संभावना है।