Cyber Crime : जामताड़ा गिरोह के 2 और अपराधी गिरफ्तार, टोल फ्री नंबर के जरिए करते थे लाखों की ठगी

0 244

Cyber Crime:साइबर क्राइम थाना सेक्टर-36, नोएडा,पुलिस ने गूगल पर बैंक कस्टमर केयर के फर्जी टोल फ्री नम्बर अपलोड कर उनके माध्यम से बैंकिंग सुविधा देने के नाम पर लोगो से धोखाधडी करने वाले जामताडा, झारखण्ड से सम्बन्धित अन्तर्राजीय गैंग के 02 शातिर साइबर अपराधी को कल मेरठ से गिरफ्तार किया

इन्द्रापुरम गाजियाबाद निवासी स्टीफन थोमस नामक शिकायतकर्ता की बेटी के ICICI बैंक खातो पर Internet Banking एक्टिवेट कराने के लिये गूगल से प्राप्त कस्टमर केयर के फर्जी टोल फ्री नम्बर पर कॉल करने पर, बैंक अधिकारी बन Quick Support App Install कराकर फर्जी व्यक्ति द्वारा बैंक खाते से 5,970,32 रूपये की धोखाधडी कि गई,

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि अभियुक्तों का साइबर अपराधियों का एक संगठित गैंग है, जो गूगल पर बैंकिंग हेल्पलाइन से सम्बन्धित फर्जी टोल फ्री नम्बर डालता हैं, जिस पर कॉल करने वाले लोगो को बैंकिग सहायता देने के नाम पर Quick Support App Install करा कराकर उस एप के माध्यम से उनके खाते का एक्सेस लेकर अपने खातो मे पैसे ट्रासफर कर लेते है। जिन बैंक खातो मे पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं उन बैंक खातो को गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा लोन लेने के जरूरत मंद लोगो से लोन के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर, खाते के डेबिट कार्ड, मोबाइल सिम व खाता पासबुक को अपने पास लेकर झारखण्ड के लीडर मामा को ट्रेन से जाकर मधुपुर रेलवे स्टेशन पर दे देते थे। जिसके एवज मे 10-20 प्रतिशत कमीशन मिलता था। कमीशन का पैसा इन्टरनेट बैंकिग के माध्यम से निकाल लेते है। इस तरह लगभग 150 बैंक खाते झारखण्ड के मामा को उपलब्ध कराकर अब तक लगभग 35-40 लाख रूपये का कमीशन ले चुके है।

Also Read:-Earth Day 2022 22 अप्रैल को क्यो मनाया जाता है , जानिए Earth Day का इतिहास

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का पहले भी आर्म्स एक्ट व कई अन्य धाराओं के तहत बिजनौर में मुकदमा पंजीकृत रहा है

रिपोर्ट:-मेघा गंगवार

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.