मध्य प्रदेश में इस साल PPP मॉडल पर खुलेंगे 12 मेडिकल कॉलेज, जानें मोहन सरकार का प्लान

0 51

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने का लक्ष्य रखा है. इसी के चलते सरकार अलग-अलग रणनीतियों पर काम कर रही है. एक तरफ जहां सरकारी कॉलेज की संख्या बढ़ाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ निजी कॉलेज पर निवेश करने वाले निवेशकों को भी सुविधा प्रदान कर रही है. इसी कड़ी में प्रदेश में इसी साल 12 मेडिकल कॉलेज पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप योजना के तहत चालू किए जाएंगे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिवनी में इसी साल 300 करोड़ के नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सरकार अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इस साल मध्य प्रदेश को तीन नए शासकीय मेडिकल कॉलेज मिल रहा है. इनमें नीमच, मंदसौर के मेडिकल कॉलेज शामिल है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल तक मध्य प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या 25 हो जाएगी, जबकि सरकार इसी साल 12 नए मेडिकल कॉलेज पीपीपी योजना के तहत चालू करने की कोशिश कर रही है. इस प्रकार अगले साल एमपी में मेडिकल कॉलेज की संख्या 37 पहुंच जाएगी. इसके अतिरिक्त छह अन्य निजी मेडिकल कॉलेज भी बना रहे हैं. इस संख्या को भी जोड़ दिया जाए तो अगले साल तक 47 मेडिकल कॉलेज मध्य प्रदेश संचालित होते नजर आएंगे, जो कि स्वास्थ्य व्यवस्था और चिकित्सकों की कमी दोनों के लिए ही काफी सुधार की दिशा में आवश्यक होंगे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.