17 Wedding :17 महिलाओ से शादी करने वाले शातिर ठग रमेश चंद्र स्वांई पर जैसे-जैसे पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है उसके कारनामों का पता चल रहा है जो लोगो को चौकाने वाले हैं ,बताया जा रहा है की उसके और भी काफी महिलाओ से संबध थे . इसमे से 10 महिलाओ के साथ शादी करने की योजना बना रहा था . उसके फोन के कॅाल रिकार्ड और मैसेज से तमाम सबूत सामने आये है . भुवनेश्वर की रहने वाली उसकी एक पत्नी के जरिए उसके यह कारनामे सामने आये है . बर्ताव के बदलने से उसकी पत्नी ने उसकी जासूसी की तो पता चला उसकी 4 और पत्नियां है .
रमेश के फोन से जासूसी की तो वो चौक ही गई की उसके पति के काफी महिलाओ से सपंर्क है और काफी महिलाओं से शादी भी कर चुका है . पुलिस ने फोन ट्रेसिंग की और उसे दबोच लिया . जांच पड़ताल के बाद पता चला वह 60 महिलाओ के सपर्क में था . जिसमें से वह 10 और महिलाओ से शादी करने की फिराक में था . वह उनको भुवनेश्वर भी घुमाने लाया था . उसके फोन में महिलाओं के अश्लील फोटो और वीडियो भी मौजूद थे . इन फोटो से वह महिलाओ को धमकाता था और फिर उनको अपने जाल मे फसा लेता था. 17 Wedding
रिर्पोट- शिवी अग्रवाल
Great work Vnation👍