पाकिस्तान में ही हो सकता है एशिया कप 2023 का आयोजन, भारत के मैच को लेकर हुआ बड़ा फैसला

0 151

नई दिल्ली : एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर चल रहा विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है। दरअसल, भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाना चाहता, वहीं पाकिस्तान अपने देश में ही इस टूर्नामेंट को आयोजित कराना चाहता है। ऐसे में अब दोनों देशों के बोर्ड बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एक मीटिंग हुई है जिसमें एशिया कप (asia cup) के आयोजन को लेकर समाधान निकाला गया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान में ही एशिया कप 2023 के आयोजन की संभावना अधिक है, मगर भारत वहां एक भी मैच खेलने नहीं जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू यानि किसी तीसरे देश में होंगे।

किस देश में भारत एशिया कप के अपने सभी मुकाबले खेलेगा यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है, मगर रिपोर्ट में यूएई, ओमान, श्रीलंका या फिर इंग्लैंड (Oman, Sri Lanka or England) जैसे देशों के नाम सामने आए हैं। इंग्लैंड में भारत के मैच होने की संभावनाएं काफी कम है क्योंकि यहां टीमों को ट्रेवलिंग में काफी समय खर्च करना होगा।

एशिया कप 2023 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) की टीम एक ग्रुप में है। ऐसे में अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहती है तो फैंस को तीन बार इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है। वर्ल्ड कप 2023 के चलते इस बार यह टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा।

इस साल एशिया कप का आयोजन सितंबर के पहले हाफ में हो सकता है। 13 दिनों में इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ एक क्वालीफायर टीम होगी, वहीं दूसरे ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है। एशिया कप के प्रारूप के अनुसार प्रत्येक ग्रुप की टॉप 2 टीम सुपर 4 में कदम रखेगी और इसके बाद सुपर 4 में टॉप 2 पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.