Atiq Ahmed shot dead: चेकअप के लिए ले जाते वक्त मारी गोली, अतीक अहमद और अशरफ की मौत, 3 अरेस्ट

0 178

लखनऊ. गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद (Atique Ahmad Death News) और उसके भाई अशरफ की शनिवार को प्रयागराज में गोली मार कर हत्या कर दी गई. खबरों के मुताबिक, फायरिंग एमएलएन मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर हुई, जहां उन्हें प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था. जानाकरी के अनुसार अतीक और अशरफ पर तीन लोगों ने उन पर गोलियां चलाईं. हत्या को टेलीविजन चैनलों पर लाइव देखा गया क्योंकि तब अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे. अतीक और अशरफ के जमीन पर गिरते ही अंधाधुंध फायरिंग की आवाजें सुनाई दीं.

सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव के कारण अहमद और अशरफ के गोलियों से छलनी शवों को मौके से हटा लिया गया है. बता दें कि दोनों को 2005 के उमेश पाल हत्याकांड की सुनवाई के लिए प्रयागराज लाया गया था. इससे पहले दिन में, भारी पुलिस सुरक्षा के बीच प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें केवल कुछ रिश्तेदार और स्थानीय निवासी कब्रिस्तान के अंदर मौजूद थे.

उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद अहमद और उसके साथी गुलाम को 13 अप्रैल को झांसी के पास उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया था. असद अहमद अतीक अहमद के पांच बेटों में तीसरे नंबर का था और उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार चल रहा था. गुलाम का अंतिम संस्कार शिवकुटी थाना क्षेत्र के एक कब्रिस्तान में किया गया. संयोग से, अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दफन स्थल से लगभग 3 किमी दूर धूमनगंज पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही थी.

सीएम योगी ने बुलाई थी हाईलेवल मीटिंग
इस घटना के बाद प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई . बताया जा रहा है कि घटना को लेकर सीएम योगी नाराज हैं औऱ इस मीटिंग में यूपी पुलिस के उच्च अधिकारियों से रिपोर्ट मांगेंगे. सीएम ने डीजीपी और एडीजी को तलब किया है. फिलहाल मामले पर पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. जल्द ही घटना को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारी प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं.

इस दौरान हैरान करने वाली बात यह रही कि सभी हमलावरों ने मौके से भागने का प्रयास नहीं किया, बल्कि जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल भी मौके पर पहुंचा है. पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर दी है.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने अतीक अहमद के बेटे असद (Asad) का एनकाउंटर कर दिया था. इसी के साथ शूटर गुलाम को भी ढेर किया गया था. एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी. यह एनकाउंटर यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में हुआ था. असद पर पांच लाख का इनाम था. Asad और शूटर मो. गुलाम के पास से एक ब्रिटिश Bull Dog Revolver और Walhther Pistol बरामद की गई थी.

यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उमेश पाल प्रयागराज में हुए राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे. उमेश जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे, वैसे ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी. इस दौरान उनकी और उनके एक गनर की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि दूसरे गनर की इलाज की दौरान मौत हो गई थी. बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अंजाम दिया था. इस हत्याकांड में अतीक पर साजिश रचने का आरोप है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.