भारतीय सीमा में घुसकर बांग्लादेशियों ने किए BSF पर हमला, जवानों से हथियार छीनने की कोशिश

0 60

कोलकाता : भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बांग्लादेशियों ने BSF पर लगातार दो हमले किए हैं. ये हमला 4 और 5 फरवरी की दरम्यानी रात को हुआ है. पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में बॉर्डर पर स्थित गांव मलिकपुर में स्मलिंग और डकैती के लिहाज से बांग्लादेशी आधी रात को आए थे। बीएसएफ ने आधी रात घुसे इन जवानों को जब चैलेंज किया तो इन बांग्लादेशियों ने BSF जवानों को चारों ओर से घरकर तलवार और दाव और कटार चलाना शुरू किया. इसके बाद BSF ने सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की. हमले में बीएसएफ के जवान जख्मी हुए हैं जबकि एक बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा गया है। रिपोर्ट के अनुसार ये बांग्लादेशी कटार, धारदार हथियार समेत अन्य सामानों से लैस थे. मात्र 6 घंटे में इन्होंने दो बार BSF पर हमला किया. पहला हमला रात बारह बजे के आस-पास किया गया इसके बाद सुबह सुबह बांग्लादेशी फिर आ धमके. दोनों ही बार BSF ने इन्हें पीट-पीटकर भगाया।

रिपोर्ट के अनुसार 4-5 फरवरी की आधी रात को कुछ बांग्लादेशी अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर लांघकर भारत की सीमा में घुस गये. ये बांग्लादेशी घुसपैठ और स्मगलिंग के इरादे से दक्षिण दिनाजपुर के मलिकपुर गांव में घुसे थे। इसके बाद 5 फरवरी को तड़के एक बार फिर बांग्लादेशी बड़ी संख्या में बॉर्डर क्रॉस कर भारत की सीमा में घुस गये. इन्होंने एक बार फिर से दक्षिण दिनाजपुर के मलिकपुर गांव को निशाना बनाया. इस बार वे भारी हथियार लेकर आए थे. इन बांग्लादेशियों के पास कटार, डंडे समेत कई औजार थे. इस बार ये कंटीली तार लेकर भी अंदर आए थे।

जब BSF ने इन्हें चुनौती दी थी इन बांग्लादेशियों ने BSF जवानों पर हमला कर दिया. इन्होंने धारदार हथियार और दाव से जवानों पर हमला कर दिया. इनसे निपटने के लिए BSF ने पहले तो नुकसान नहीं पहुंचाने वाली गोलियां फायर की. पर बांगलादेशी नहीं भागे. इन बांग्लादेशियों ने BSF जवानों को घेर लिया और हमला करने लगे. हैरत की बात ये है कि बांग्लादेशियों ने BSF जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की. इस दौरान BSF का एक जवान घायल भी हो गया।

इसके बाद BSF ने इन बांग्लादेशियों पर सचमुच में गोलियों से फायरिंग की. गोलियां चलते ही बांग्लादेशी जान बचाकर भागे. बता दें कि घटना के दौरान बॉर्डर पर घना कोहरा छाया था। सुबह उजाला होने पर BSF ने जब वहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो एक बांग्लादेशी घुसपैठिया जख्मी हालत में मिला. इसे BSF ने गंगा रामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है. BSF ने घटनास्थल से कई हथियार जब्त किये हैं। बांग्लादेशियों के हमले में घायल जवान का भी इलाज कराया जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.