महाराष्ट्र में सीट बंटवारे से पहले ठाकरे और कांग्रेस में ठनी, बांद्रा पूर्व से उद्धव ने किया उम्मीदवार का ऐलान
मुंबई: विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही महाराष्ट्र की राजनीति गरमाने लगी है। विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के दो प्रमुख घटक दल कांग्रेस (Congress) और उद्धव ठाकरे (Udav thackeray) की शिवसेना (Shivsena) के बीच ठन गई है। हालांकि एमवीए में अभी तक सीट बंटवारे (Seat disribution) का फॉर्मूला तय भी नहीं हुआ है लेकिन दोनों दल मुंबई की बांद्रा (पूर्व) सीट को लेकर आमने-सामने आ गए हैं।
Even before seat distribution, Thackeray and Congress clashed : उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने मुंबई की बांद्रा (पूर्व) सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। उद्धव की शिवसेना ने कहा है कि वरुण सरदेसाई बांद्रा (पूर्व) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि वरुण सरदेसाई आदित्य ठाकरे के मौसेरे भाई हैं। वरुण सरदेसाई पिछले 14 साल से युवा सेना में काम कर रहे हैं और आदित्य ठाकरे के बेहद करीबी लोगों में माना जाते हैं।
वहीं शिवसेना ठाकरे की ओर से वरुण सरदेसाई के नाम का ऐलान करने किए जाने के बाद अब कांग्रेस के कई नेता नाराज हो गए हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस को सफलता मिली थी। 2019 में कांग्रेस के जीशान सिद्दीकी ने इस सीट से जीत हासिल की थी। वे यहां से मौजूदा विधायक हैं।