केंद्र ने बंगाल-दिल्ली समेत 8 राज्यों को लिखी चिट्ठी जानिए क्या कहा

0 540

कोविड के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron variant) के तेजी से सामने आते मामले के बीच केंद्र सरकार ने दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल (West bengal), महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड राज्य सरकार को पत्र लिखकर अपने-अपने राज्यों में कोविड-19 टेस्टिंग बढ़ाने, अस्पताल स्तर की तैयारियों को मजबूत करने, टीकाकरण की गति तथा कवरेज बढ़ाने की सलाह दी है

बता दे की केंद्र सरकार ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जब देश में गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,154 नए मामलों की तेज से बढ़ोतरी दर्ज की गई.देश में ओमिक्रॉन की कुल संख्या बढ़कर 961 तक पहुंच गई. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.76 प्रतिशत है जो पिछले 46 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है. दूसरी डेली दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.10 प्रतिशत है जो पिछले 87 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है.

बताते चले की मेट्रो स्टेशनो के प्रवेश द्वारों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखि जा रही हैं. इस बीच ऐसे प्रतिबंधों से लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है। आम लोगों के एक समूह ने गुरुवार को एमबी रोड को जाम कर दिया और डीटीसी बसों को उन्हें चढ़ने की अनुमति नहीं मिलने पर उस बस को क्षतिग्रस्त कर दिया

2022 में देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच, कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दल चाहते हैं कि राज्य का चुनाव स्थगित न किया जाए. शुशील चंद्रा ने एक प्रेससवार्ता में कहा, “सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हमसे मुलाकात की और हमें बताया कि चुनाव सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर कराए जाने चाहिए.”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.