Corona Update: देश में कोरोना का बढ़ा ग्राफ, 24 घंटे में आए 4510 नए केस, 33 की गई जान

0 172

Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज भी राहत की खबर है। हालांकि मंगलवार के मुकाबले आज देश में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस तेजी के बाद देश में आज कोरोना के साढ़े चार हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 4,510 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 33 लोगों की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के 4,043 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 15 लोगों की मौतें हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 467 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 4,510 नए केस सामने आए हैं जबकि 33 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 5,640 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 46 हजार 216 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1163 की कमी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 47 हजार 670 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 39 लाख 72 हजार 980 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 403 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.71 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.10 प्रतिशत शामिल है। संक्रमण दर 1.33 फीसदी दर्ज की गई।

सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 216 करोड़ 95 लाख 51 हजार 591 हो गया पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 12 लाख 27 हजार 54 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.