दिल्ली में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार! उम्मीद जगाने वाले हैं नए आंकड़े

0 246

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते दिन यानी 17 जनवरी को आए कोरोना  मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बीते दिन 24 घंटों में 12,527 नए मामले दर्ज किए गए है. इस दौरान 24 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत रही. बता दें कि इस दौरान सिर्फ 44,762 सैंपलों की जांच की गई. ज्ञात हो कि रविवार के मुकाबले सोमवार को कम केस मिले है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि पॉजिटिविटी रेट में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई.

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 13 जनवरी को दिल्ली में 28,867 केस सामने आए थे. इस दौरान 98,832 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गये. वहीं, 14 जनवरी को 24,383 केस सामने आए थे. जहां 15 जनवरी को यह आंकड़ा 20,718, वहीं 16 जनवरी को यह संख्या 18,286 थी. जबकि 17 जनवरी को 12,527 केस दर्ज किए गए, इस दौरान 44,762 टेस्ट हुआ था.

– 17 जनवरी- 12527 पॉजिटिव 2- 16 जनवरी- 18286 पॉजिटिव 3- 15 जनवरी- 20718 पॉजिटिव 4- 14 जनवरी- 24282 पॉजिटिव 5- 13 जनवरी- 28867 पॉजिटिव 6- 12 जनवरी- 27561 पॉजिटिव 7- 11  जनवरी- 21259 पॉजिटिव 8- 10 जनवरी- 19166 पॉजिटिव

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कम मामले दर्ज किए जाने की बड़ी वजह कम हो रही टेस्टिंग (Corona Test) को भी माना जा रहा है. जहां पर राजधानी में बीते 24 घंटों में हुए सिर्फ 44762 लोगों का ही कोरोना टेस्ट किया गया है. जबकि 16 जनवरी को 65621 टेस्टिंग हुई थी और संक्रमण दर 27.87 थी. हैरानी की बात ये है कि कम हुई टेस्टिंग के बीच भी संक्रमण दर में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 27.87 फीसदी थी, जो कि आज बढ़कर 27.99 फीसदी हो गई है.

बता दें कि इस साल राजधानी में भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना सक्रमित पाए गए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक जनवरी से अब तक 2500 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, हालांकि इन पुलिसकर्मियों में से 767 इसकोरोा महामारी से ठीक भी हो चुके हैं. वहीं दिल्ली के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) और दिल्ली पुलिस प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे, हालांकि अब वे स्वस्थ होकर वापस आ गए हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.