Elon Musk:क्या Elon Musk के हाथ से निकल सकता है Twitter , डील का वेटिंग पीरियड हुआ समाप्त

0 404

Elon Musk : अरबपति कारोबारी एलन मस्‍क (Elon Musk) के ट्विटर के अधिग्रहण को लेकर अभी तक मामला स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है । मस्‍क ट्विटर के साथ डील करेंगे या नहीं, इसे लेकर अटकलों का बाजार अभी भी गर्म है । हालांकि अब ट्विटर के एक बयान ने इन अटकलों को और तेज कर दिया है । ट्विटर इंक (Twitter Inc) ने शुक्रवार को कहा कि एलन मस्‍क द्वारा सोशल मीडिया फर्म के 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण के लिए प्रतीक्षा अवधि एचएसआर एक्‍ट (HSR Act) के तहत रुक गई है ।
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, ट्विटर ने कहा है कि इस डील को पूरा होना अब विशिष्‍ट शर्तों के अधीन हैं, जिसमें टि्वटर के शेयर डोल्‍डर्स और नियामक की उचित अनुमति शामिल है.

एचएसआर अधिनियम या 1976 के हार्ट स्कॉट रोडिनो एंटीट्रस्ट इम्प्रूवमेंट एक्ट में पार्टियों को समीक्षा के लिए संघीय व्यापार आयोग और यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस एंटीट्रस्ट डिवीजन दोनों को बड़े लेनदेन की खबर पता लगना जरुरी है ।

बता दें कि एलन मस्‍क ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिये बताया था कि ट्विटर इंक के लिए उनकी 44 अरब डॉलर की डील अस्थाई रूप से रोक दी गई है . साथ ही इसके पीछे मस्‍क ने स्‍पैम और फेक अकाउंट का जिक्र किया था. उधर, कई शेयर डोल्‍डर्स ने एलन मस्क पर ट्विटर के शेयर की कीमतों को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अदालत को दस्तक दी है ।

ये भी पढ़ें-  इंडिगो में दिव्यांग बच्चे के साथ बदसलूकी के बाद डीजीसीए सख्त, दिव्यांगों के लिए नए नियम जारी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.