नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में एक लेक्चरर ने यह आरोप लगाया था कि सरकारी कॉलेज के प्रशासन ने उनपर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ज्वाइन करने का दबाव डाला. प्रोफेसर ने इस संबंध में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. हाई कोर्ट ने प्रोफेसर की याचिका का निपटारा कर दिया. दरअसल, राज्य सरकार ने आश्वस्त किया है कि वह खुद इस मामले को देखेगी.
याचिकाकर्ता सीधी जिले के माझौली के एक सरकारी कॉलेज में गेस्ट प्रोफेसर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन उन्हें जबरन आरएसएस ज्वाइन करने कह रहा है. जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकल पीठ ने बुधवार को याचिकाकर्ता के दावे की मेरिट पर बिना कोई टिप्पणी करते हुए याचिका का निपटारा कर दिया.
पीठ ने कहा कि सरकार के वकील वी एस चौधरी ने यह जानकारी दी है, कि वह सीधी के एसपी को निर्देश देंगे कि वह याचिकाकर्ता की शिकायत पर ध्यान दे और उसकी जांच करे. और वास्तव में ऐसा कुछ हुआ है तो हम एसपी को निर्देश देंगे कि वह आदेश की सर्टिफाइड कॉपी मिलने के साथ दिन के भीतर इसका निपटारा करे.