IBPS Exam Calendar 2023: आईबीपीएस एग्जाम कैलेंडर जारी, यहां देखें कब होगी बैंकिंग सेक्टर की महत्वपूर्ण परीक्षाएं

0 110

IBPS Exam Calendar: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। यह टेंटेटिव एग्जाम कैलेंडर (IBPS Exam Calendar 2023) आरआरबी, क्लर्क, पीओ और एसपीएल एग्जाम के लिए जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के अवसर तलाश रहे हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर एग्जाम कैलेंडर चेक कर लें।
बेस्ट डील के साथ अपग्रेड करने का समय-लैपटॉप पर बड़ी छूट |

एग्जाम कैलेंडर (IBPS Exam 2023 Calendar) के अनुसार आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 एग्जाम 5, 6, 12, 13 और 19 अगस्त, 2023 को आयोजित की जाएगी। वहीं ऑफिसर स्केल II और III के लिए सिंगल परीक्षा 10 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा 10 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी।

आपको बता दें कि प्रारंभिक क्लर्क परीक्षा 26, 27 और 2 सितंबर, 2023 को और मुख्य परीक्षा 7 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। पीओ प्रारंभिक परीक्षा 23 सितंबर, 30 और 1 अक्टूबर, 2023 और मुख्य परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की जाएगी। 2023. विशेषज्ञ अधिकारी के लिए प्रारंभिक परीक्षा 30 और 31 दिसंबर, 2023 को और मुख्य परीक्षा 28 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। नीचे एग्जाम कैलेंडर चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक कर उम्मीदवार आसानी से कैलेंडर चेक कर सकते हैं।

जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं (IBPS Exam 2023) में भाग लेने के इच्छुक हैं वो इस बात का खास ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन मोड में होगी। उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के लिए केवल एक ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। परीक्षा या इससे संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.