मुंबई : करण जौहर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में स्टारकिड्स को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं। जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और आलिया भट्ट जैसे सितारों को लॉन्च करने के बाद करण जौहर ने सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान के डेब्यू का जिम्मा अपने हाथों में लिया है। इब्राहिम अली खान जल्द ही नेटफ्लिक्स की नादानियां (Naadaaniyaan) में नजर आएंगे, जिसमें खुशी कपूर भी दिखाई देंगे। धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के अंतर्गत बनी फिल्म नादानियाा का पहला गाना इश्क में हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म का पहला गाना इश्क में रिलीज करने के बाद करण जौहर ने नादानियां की स्टारकास्ट को दर्शकों के सामने पेश किया है।
करण जौहर के बैनर धर्मेटिक एंटरटेनमेंट ने ताजा पोस्ट के जरिए सिनेमाप्रेमियों को बताया है कि खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की नादानियां में सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, जुगल हंसराज और दिया मिर्जा जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे। जहां सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी इब्राहिम अली खान के माता-पिता का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे, वहीं जुगल हंसराज और दिया मिर्जा खुशी कपूर के पैरेंट्स के रूप में नजर आएंगे।
अगर फिल्म नादानियां की कहानी की बात करें तो यह एक ऐसी अमीर लड़की कहानी होगी, जो अपनी जिंदगी में मचने वाली उथल-पुथल को कम करने के लिए एक मिडिल क्लास बॉय को बॉयफ्रेंड के रूप में हायर करेगी। इस दौरान इन दोनों को प्यार हो जाएगा और फिर जिस उथल-पुथल से बचने की कोशिश की जा रही थी, वही होनी शुरू हो जाएगी। मेकर्स के अनुसार, नादानियां नई जनरेशन के प्यार पर फ्रेश तरीके से पेश करेगी और इसकी परेशानियों को दर्शकों को बताएगी। फिल्म नादानियां के गाने इश्क में को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, ट्रेड पंडितों की मानें तो दर्शकों को गाने का साथ-साथ मूवी भी पसंद आएगी।