जापान में ही होगी QUAD नेताओं की अहम बैठक, आज रवाना होंगे पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करेंगे

0 169

नई दिल्ली: जापान के हिरोशिमा में इसी हफ्ते QUAD समूह के नेताओं की मीटिंग होने का अनुमान है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के पीएम फुमियो किशिदा और आस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज शामिल होंगे। पीएम मोदी G-7 समूह और QUAD समेत 3 प्रमुख बहुपक्षीय शिखर सम्मेलनों में शामिल होने के लिए आज शुक्रवार (19 मई) को जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के छह दिवसीय दौरे पर रवाना होने वाले हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस बारे में जानकारी दी है।

एक प्रेस रिलीज में पीएम मोदी ने कहा है कि, ‘मैं जापान के पीएम फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापान के नेतृत्व वाली G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए हिरोशिमा और जापान के लिए रवाना होऊंगा। भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए भारत की हाल की यात्रा के बाद पीएम किशिदा से वापस मिलना खुशी की बात होगी। इस G7 शिखर सम्मेलन में मेरी मौजूदगी विशेष रूप से सार्थक है, क्योंकि इस वर्ष G20 की अध्यक्षता भारत के पास है।’

प्रेस रिलीज में पीएम मोदी ने कहा है कि, ‘मैं G7 देशों और अन्य आमंत्रित देशों के साथ विश्व के सामने आने वाली चुनौतियों और उन्हें सामूहिक रूप से संबोधित करने की जरूरत पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं। मैं हिरोशिमा G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करूंगा।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.