कुरुक्षेत्र में शुरू हुई केजरीवाल की रैली, कहा- ‘किसानों ने तोड़ा भाजपा का घमंड’

0 373

चंडीगढ़: हरियाणा में आज रैलियों का रविवार है. जून में होने वाले निकाय चुनाव और साल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे देखते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और आप प्रमुख व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तीनों दिग्गज नेता आज अलग-अलग रैलियां कर रहे हैं।

वही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रैली कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ा. उन्होंने कहा कि कलयुग में किसानों ने सरकार का गौरव तोड़ा है. केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में स्कूल तय किए हैं।

इसके साथ ही हरियाणा की सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस और पूर्व सीएम हुड्डा की टीम भी सक्रिय नजर आ रही है. भूपेंद्र हुड्डा आज फतेहाबाद में रैली कर रहे हैं. आप के हस्तक्षेप से हरियाणा की सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं, लेकिन उनके नेता चुनौतियों को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं.

सीएम मनोहर लाल खट्टर आज सिरसा में ‘प्रगति रैली’ को भी संबोधित करेंगे। बीजेपी की प्रगति रैली में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आम जनता के लिए चलाई जा रही योजना की चर्चा सबसे ज्यादा संभव है. क्योंकि कहा जा रहा है कि खट्टर सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.