उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 पीसीएस अफसरो का ट्रांसफर

0 135

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. सोमवार को प्रदेश के 15 पीसीएस अफसरो का तबादला किया गया है. पीसीएस हर्ष चावला को SDM बिजनौर बने, पीसीएस महेंद्र कुमार सिंह को OSD अयोध्या प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा PCS विपिन कुमार द्विवेदी सहायक नगर आयुक्त अयोध्या बने हैं. नीचे देखें किसे कहां तैनाती मिली है.

PCS मनी अरोड़ा मुरादाबाद की एसडीएम बनी हैं. वहीं, PCS रंजीत कुमार OSD मेरठ प्राधिकरण बने, PCS शालिनी सिंह तोमर सहायक निदेशक, स्थानीय निकाय बनी, PCS साक्षी वर्मा OSD यमुना एक्सप्रेस बनी, PCS सतीश कुमार कुशवाहा को OSD ग्रेटर नोयडा अथॉरिटी की जिम्मेदारी दी गई है. PCS रजनीकांत OSD ग्रेटर नोयडा अथॉरिटी बने PCS शिप्रा पाल SDM लखनऊ बनी हैं.

PCS शिखा शुक्ला SDM गाजियाबाद बनी, PCS गौतम सिंह OSD बरेली प्राधिकरण बने. PCS संदीप कुमार वर्मा SDM सम्भल, PCS आलोक कुमार गुप्ता SDM नोयडा, PCS हिमांशु वर्मा SDM गाजियाबाद, PCS विपिन कुमार द्विवेदी सहायक नगर आयुक्त अयोध्या, PCS हर्ष चावला SDM बिजनौर और PCS महेंद्र कुमार सिंह OSD अयोध्या प्राधिकरण बने हैं.

बता दें, इससे पहले रविवार को भी आईएएस और पीसीएएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए थे. जिसके तहत गोरखपुर, वाराणसी, अलीगढ़ और बुलंदशहर विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. गाजियाबाद, अलीगढ़ नगर निगम में भी नए नगर आयुक्त की तैनाती की गई है. 6 जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी की भी घोषणा की गई थी.

प्रदेश के हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही और संत कबीर नगर जिलों के डीएम का ट्रांसफर किए गए हैं. गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई का नया डीएम बनाया गया है. अविनाश सिंह, हरदोई डीएम, बाराबंकी के नए डीएम, जबकि संत कबीर नगर डीएम दिव्या मित्तल को मिर्जापुर का नया डीएम बनाया गया है. भदोही के डीएम आर्यका अखौरी को गाजीपुर का नया डीएम बनाया गया है.

मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल को आगरा का नया डीएम बनाया गया है. वहीं वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन को चंदौली का नया डीएम बनाया गया है. पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे को मथुरा का डीएम और मिजार्पुर के डीएम प्रवीण कुमार को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है. वहीं, बाराबंकी के डीएम आदर्श सिंह को झांसी संभाग का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया गया है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.